किराए पर पति जब से यूनाइटेड किंगडम (ब्रिटेन) की लौरा नामक महिला ने अपने 41 वर्षीय पति को किराए पर देने के लिए सोशल मीडिया पर विज्ञापन जारी किया है
किराए पर पति
जब से यूनाइटेड किंगडम (ब्रिटेन) की लौरा नामक महिला ने अपने 41 वर्षीय पति को किराए पर देने के लिए सोशल मीडिया पर विज्ञापन जारी किया है, जिसमें कहा है कि वह अपने पति को रेंट पर देना चाहती है।
तब से शहर में बड़ा विचित्र माहौल बन गया है।न हवा ठीक, न हालात ठीक। पर ट्रेंड पूरे जोरों पर है।
"हसबैंड ओन हायर "
"किराए पर पति"
...हाँजी ! यह कोई मज़ाक नहीं,सच है।
उतना ही सच, जितना..
एक थी औरत,
नहीं! नहीं!
एक है औरत...।
वही औरत ,जिसे अपने पति की काबिलियत पर पूरा भरोसा है।इतना भरोसा कि अब वह अपने पति को घर में ही नहीं रखती, बल्कि किराए पर छोड़ने को तैयार है!
यह औरत बहुत आधुनिक है।इतनी आधुनिक कि उसने अपने पति को भी ओएलएक्स पर लिस्टिंग कर दिया है।लिखा है,पति किराए पर उपलब्ध।घंटे, दो घंटे, चार घंटे, रात भर।
विशेष:पूरी तरह कॉन्फिडेंशियल, गोपनीय।आप उनसे क्या-क्या काम करवाती हैं, किसी दूसरे को कानों-कान खबर नहीं होगी।
काम: साथ बैठना, फोन सेटिंग करना, टशन दिखाना, झूठ बोलना, सत्य छिपाना, और एक्स्ट्रा चार्ज में वह सब काम, जो आप कराना चाहे, दुनिया से छिपाना चाहे।
अब इसे पढ़कर किस महिला को जलन नहीं होगी, शहर की बाकी महिलाएं जलन से लाल पीली हो गई है और पुरुष अपनी उपयोगिता पर फूलें नहीं समा रहे।
क्योंकि पहली बार किसी ने पतियों को इस लायक समझा, उन्होंने माना कि,"पति भी किराए पर देने लायक संसाधन हो सकते हैं ।"
जिस पति को घर में किसी लायक नहीं समझाना चाहता था,अब वही पति बुकिंग पर जाता है। मुस्कुराता हुआ, चमकता हुआ।अब वह खुद को"डिमांडेड प्रॉपर्टी"समझता है, उसका कॉन्फिडेंस लेवल बढ़ गया है।
उधर उनके घरवाले बोले,"हमारा बेटा?नहीं नहीं, हमारा बेटा तो बहुत सीधा है।ये सब झूठ है!"
पर बेटा !.…कितना सीधा है, यह या तो बेटा ही जानता है,या बेटे की पत्नी और या ग्राहक पत्नियां ..., जिन्होंने बेटे को किराए पर लेकर आजमाया है। आजकल सीधे लोगों को ही उनकी पत्नियों सबसे ज्यादा किराए पर दे रही है और उनकी ही मार्केट में ज्यादा डिमांड है।"
एक रात पहला ऑर्डर आया।महिला ने अपने पति को तैयार होकर जाने के लिए कहा।पति बोला, मुझे वहां जाकर क्या करना है ?"
पत्नी बोली," बस वही करना! जो तुमसे घर में नहीं होता।ध्यान देना, बात सुनना,मुस्कुराना।"
पति बोला, "ओह, एक्स्ट्रा काम!"
अब महिलाएं अपने पतियों को बहुत अधिक कर्मठ, योग्य दिखाने के लिए इस प्रकार की पोस्ट भी डालने लगी है।एक महिला ने पोस्ट डाली—"मेरा पति अभी फुली बुक्ड है।कृपया कल सुबह संपर्क करें।"
बस फिर क्या था।शहर में अफरातफरी मच गई।पुरुषों की प्रतिष्ठा अचानक आसमान छूने लगी।किराया बढ़ाने की आशा में कुछ पुरुष ब्यूटी पार्लर पर जा जाकर अपने चेहरे को क्रीम पाउडर से सजाने लगे, कुछ ने जिम जॉइन कर लिया।
शहर की और महिलाओं ने भी विज्ञापन डालने शुरू कर दिए।
__पति किराए पर,/कुत्ते टहलाने का एक्स्ट्रा।
__पति किराए पर,गुस्सा मुफ्त, समझदारी दोगुनी कीमत पर।
__पति किराए पर,मनचाहा काम, मनचाही कीमत पर ।
वायरस की तरह यह खबर पूरे शहर में फैल गई।कुछ की बुकिंग फुल,कुछ की नो डिमांड।
...और कुछ का 'ट्रायल पीरियड फ्री'चल रहा था।
शहर में कुछ कामचोर पुरुष ऐसे भी थे।जिन्हें डर था कि अगर उनकी पत्नी ने उन्हें किराए पर दे दिया तो उनका क्या होगा? वे तो घर में आज तक मुफ्त की रोटी तोड़ते आए हैं। किराए पर लेने वाली तो उनसे पतियों के सभी कामों को करवा कर मानेगी।इस डर से कुछ ने तो दाढ़ी बनवा ली।कुछ कहने लगे,"हमें तो कोई ले ही नहीं जाएगा!"
प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय हो चुका है । उसने किसी प्रकार की धोखेबाजी और काम चोरी से ग्राहकों को बचाने के लिए PRT (पति रेंटिंग टीम) बना दी है। चौक–चौराहों पर चेकिंग होना शुरू हो गया है।
रात बारात कहीं कोई पति जैसा प्राणी जाता हुआ दिख जाता है,।तो वे उससे पूछते हैं,"कहाँ जा रहे हो?"
यदि उसका जवाब होता है।
_"किराए पर…" तो वे उसे छोड़ देते हैं ।
..और कहते हैं_"ठीक है, जाओ। रजिस्टर में नाम लिखवा देना।"
कुछ पति कामचोर थे ।उन्हें कोई किराए पर लेने को कोई तैयार नहीं था। वे मटरगश्ती करते हुए पकड़े गए। यह सब पूछताछ करने पर रिकॉर्ड में आया। वे किराए पर नहीं जा रहे थे,फिर भी उन्होंने प्रशासन से झूठ बोला कि वे किराए पर जा रहे हैं ।उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
आजकल सोशल मीडिया पर ये पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है।
#किराएकेपति
#हसबैंडऑनहायर
#डिमांडेडमैन
स्थिति यह है कि जो पति पहले अपनी कीमत खुद नहीं जानते थे,अब वे "घंटे के हिसाब" से चल रहे हैं।..और महिलाएँ , अब अपनी अपनी किटी पार्टियों में दूसरी महिलाओं पर अपना रौब जमाने के लिए कहने लगी है, "मेरे पति की मार्केट में डिमांड ज्यादा है, कभी फ्री रहते ही नहीं है, हमेशा बुक रहते हैं।"
अब वे पुरुष भी खुश है, जिन्हें बाहर मुंह मारने की आदत है। उनकी पांचों उंगलियां घी में है।आम के आम ।गुठलियों के दाम।और महिलाएं भी..। उन्हें ऐसे पुरुषों से ज्यादा चिक चिक करने की जरूरत नहीं पड़ती। रोका टोकी करने की जरूरत नहीं पड़ती।घर से बाहर जाकर उनके पति पहले पैसे खर्च किया करते थे। उन्हें अब घर से बाहर किराए पर भेजने पर पैसा मिल रहा है।चित्त भी। अपनी पट भी अपनी।
- हनुमान मुक्त,
"मुक्तायन" ,93, कान्ति नगर,मुख्य डाकघर के पीछे,
गंगापुर सिटी-322201 जिला: गंगापुर सिटी (राजस्थान) भारत
मोबाइल : 9413503841,WhatsApp: 9413503841 ईमेल: hanumanmukt@gmail.com


COMMENTS