चाँद वाली अम्मा Chand wali amma कक्षा 3 हिन्दी रिमझिम चाँद वाली अम्मा chand wali amma chand wali amma question answers chand wali amma class 3 चांद वाली अम्मा ncert class 3 hindi Chand vali amma chand wali amma ke question answer chand wali amma poem chand wali amma ke kathin shabd chand wali amma full story CBSE Class 3 hindi Chapter 3 hindi chand wali amma ncert class 3 hindi chand wali amma हिन्दी कहानी chand wali amma question answers chand wali amma fully solved textbook questions ncert class 3 hindi solutions hindi solved questions hindi worksheet for class 3 rimjhim class 3 chand wali amma ncert class 3 hindi चाँद वाली अम्मा चाँद वाली अम्मा पाठ का सारांश
चाँद वाली अम्मा Chand wali amma कक्षा 3 हिन्दी रिमझिम
चाँद वाली अम्मा पाठ का सारांश
चाँद वाली अम्मा कहानी में तारा निगम जी ने लिखा है कि बहुत समय पहले की बात है। एक बूढी अम्मा अकेली रहती थी। घर के सारे काम - काज उसे अकेले ही करने पड़ते थे। वह सुबह जब घर के आँगन में झाड़ू लगाने आती ,तो आसमान उसकी कमर से टकराता था। जैसे ही वह घूरकर देखती ,वह पीछे हट जाता। इस प्रकार
आसमान बूढी अम्मा के साथ शरारत करता है।
![]() |
चाँद वाली अम्मा |
एक दिन अम्मा का पड़ोस के कुँए पर किसी के साथ झगड़ा हो गया था। इसीलिए वह बहुत गुस्से में थी। वह झाड़ू लगाने जैसी ही आँगन में आई। आसमान शरारतवश अम्मा के कमर में टकरा गया। अम्मा गुस्से में थी। इसीलिए वह झाड़ू आसमान को दे मारी। आसमान को शरारत सूझी ,उसने झाड़ू पकड़ ली। झाड़ू का ऊपर वाला हिस्सा आसमान पकड़े था तो नीचे वाला हिस्सा अम्मा पकड़े थी। दोनों ही झाड़ू छोड़ने के लिए तैयार नहीं थे। आसमान ने झाड़ू नहीं छोड़ी और अम्मा भी झाड़ू पकड़े ऊपर जाने लगी। अम्मा ने बहुत मिन्नतें की ,कि मुझे छोड़ दो। लेकिन आसमान अम्मा को ऊपर ले जाने के लिए तैयार था।
अम्मा झाड़ू नहीं छोड़ सकती थी क्योंकि वह अब बहुत ऊपर आ गयी थी ,तभी उसे चाँद दिखा। अम्मा ने पैर बढ़ाकर चाँद पर चढ़ गयी ,अपने झाड़ू के साथ।आसमान को डर लग गया कि यदि चाँद भी अम्मा का साथ देगा तो वह हार जाएगा। अतः वह डर कर भाग गया।
अम्मा झाड़ू सहित ही चाँद पर बैठी रह गयी और तब से अम्मा झाड़ू पकड़े चाँद पर बैठी हैं।
चाँद वाली अम्मा पाठ के प्रश्न उत्तर
तुम्हारी कल्पना से -
प्र. बूढ़ी अम्मा चाँद पर क्यों चढ़ गई होगीं?
उ. बूढी अम्मा चाँद पर इसीलिए चढ़ गयी क्योंकि उन्हें लगा कि चाँद उनकी सहायता करेगा और वह दोनों मिलकर आसमान को हरा देंगे।
प्र. चाँद वाली अम्मा झाड़ू क्यों नहीं छोड़ना चाहती थीं?
उ.बूढी अम्मा के पास एक ही झाड़ू थी। अतः झाड़ू नहीं छोड़ी।
प्र. चित्रों को देखकर बताओ कि अम्मा के साथ कौन-कौन रहता होगा?
उ.चित्र देखकर हमें यह पता चलता है कि अम्मा के साथ आसमान ,बिल्ली और चिड़ियाँ रहती हैं।
प्र. आसमान बार-बार आकर अम्मा की कमर से क्यों टकराता था? तुम्हें क्या लगता है?
उ. आसमान अम्मा को अपनी बूढी अम्मा मानता था। इसीलिए वह बार बार शरारत करने के लिए अम्मा की कमर से टकराता था।
विडियो के रूप में देखें -
घूरना
प्र. अम्मा उसे घूरकर देखती तो आसमान थोड़ा हट जाता।
कब-कब ऐसा होता है जब तुम्हें कोई घूरकर देखता है।
जैसे : मेरा दोस्त घूरकर देखता है जब मैं उसका मज़ाक उड़ाता हूँ।
उ. मेरे पिता- तब मुझे घूरकर देखते हैं ,जब मैं उनकी बात नहीं मानता हूँ।
मेरे शिक्षक - तब मुझे घूरकर देखते हैं ,जब मैं गृहकार्य नहीं करता हूँ।
मेरे बहन /भाई - तब मुझे घूरकर देखते हैं ,जब मैं उसका चोकलेट खा जाता हूँ।
दम लगा के हईशा
प्र. रस्साकशी के खेल में दो टोलियों के बीच में खूब खींचातानी होती है। कुछ और खेलों के नाम लिखो जिनमें दो टोलियाँ खेलती हों।
उ. कब्बडी ,क्रिकेट ,हाकी ,फ़ुटबाल आदि।
साफ़ - सफाई
प्र. घर की सफ़ाई करने के लिए किन-किन चीज़ों का इस्तेमाल होता है?
उ. घर की सफाई में बाल्टी ,पानी ,पोछा ,फिनायल व झाड़ू की आवश्यकता पड़ती है।
प्र. किन-किन मौकों पर तुम्हारे घर का सारा सामान हटाकर खूब ज़ोर-शोर से सफ़ाई होती है?
उ. दिवाली ,शादी विवाह या किसी ख़ास पर्व पर घर का सारा सामान हटाकर खूब जोर -शोर से सफाई होती है।
प्र. ये मौके खास क्यों हैं?
उ. ये मौके इसीलिए खास होते हैं क्योंकि मेहमान हमारे घर आते हैं।
प्र. सफ़ाई के काम से जुड़े हुए शब्द सोचो और लिखो। जैसे – झाड़ना।
उ. बुहारना ,पोतना ,लीपना ,धोना ,रगड़ना आदि।
काम कौन करता है -
प्र. तुम बूढी अम्मा की मदद किन -किन कामों में कर सकते हो ?
उ. मैं बूढी अम्मा के लिए कुँए से पानी ला सकता हूँ। अम्मा के लिए बाज़ार से सब्जी ला सकता हूँ। कभी कभी जब अम्मा का सर या पैर दर्द हो तो मैं उनका सर - पैर दबा सकता हूँ ताकि उन्हें दर्द न हो।
तुम्हारी शरारत -
प्र. अपनी किसी शरारत के बारे में लिखो।
उ. अरे ,आसमान की शरारत तो कुछ भी नहीं ! मैंने तो एक बार अपने दोस्त को फोन पर बताया कि मुझे रास्ते में तुम्हारी क्लास टीचर मिली थी और वह तुम्हारे पढाई पर ध्यान न देने के कारण बहुत गुस्से में थी। यह सुनकर मेरा दोस्त उस दिन से पढाई पर ध्यान देने लगा और कक्षा में अधिक अंक उठाने लगा। भले ही मैंने शरारत की ,लेकिन मेरा दोस्त बदल गया और अच्छे कामों में लग गया। तो कभी - कभी शरारत भी अच्छी होती है।
चाँद वाली अम्मा पाठ के शब्दार्थ कठिन शब्द
परेशानी - चिंता
हरकत - काम
मजबूर - बार -बार एक ही काम दोहराना
ताकत - शक्ति
रस्साकशी - ताकत की आजमाईश
वार - हमला
क्रम - लगातार
कामकाज - काम (कार्य )
THANKU
जवाब देंहटाएंIs kahani ma prayog kiye gaye 5 muhavare kon kon se hai?
जवाब देंहटाएं