दूध का दाम प्रेमचंद दूध का दाम सारांश दूध का दाम कहानी का उद्देश्य Summary of doodh ka daam story by premchand दूध का दाम कहानी का सार बताते हुए इसका उद्देश्य स्पष्ट कीजिए दूध का दाम कहानी का सार बताते हुए उसका उद्देश्य स्पष्ट कीजिए दूध का दाम किसकी रचना है Doodh Ka Daam by Munshi Premchand oodh ka daam premchand summary in hindi doodh ka daam premchand pdf dudh ka daam premchand summary doodh ka daam summary in english doodh ka daam question answer in hindi दूध का दाम प्रेमचंद दूध का दाम कहानी का सारांश
दूध का दाम कहानी प्रेमचंद
दूध का दाम प्रेमचंद दूध का दाम सारांश दूध का दाम कहानी का उद्देश्य Summary of doodh ka daam story by premchand दूध का दाम कहानी का सार बताते हुए इसका उद्देश्य स्पष्ट कीजिए दूध का दाम कहानी का सार बताते हुए उसका उद्देश्य स्पष्ट कीजिए दूध का दाम किसकी रचना है Doodh Ka Daam by Munshi Premchand doodh ka daam premchand summary in hindi doodh ka daam premchand pdf dudh ka daam premchand summary doodh ka daam summary in english doodh ka daam question answer in hindi दूध का दाम प्रेमचंद
दूध का दाम कहानी का सारांश
प्रस्तुत पाठ अथवा कहानी दूध का दाम लेखक प्रेमचंद जी के द्वारा लिखित है | इस कथा के माध्यम से प्रेमचंद ने गांव में बच्चों के जन्म के समय होने वाली समस्याओं के बारे में बताया है। लेखक कहते हैं कि बड़े शहरों में दाई, नर्स, स्री डॉक्टर आसानी से मिल जाते हैं पर गांव में जच्चेखानों पर आज भी भंगिनो (मेहतर की पत्नी) का ही सर्वस्व है। और उन्हें आने वाले भविष्य में इसमें किसी प्रकार के परिवर्तन की सम्भावना भी नजर नहीं आती। बाबू महेशनाथ अपने गांव के एक पढ़े- लिखे शिक्षीत इंसान थे और वे जच्चेखानों में सुधार को जरूरी समझते थे। पर इस रास्ते में बहुत सी बाधाएं थी, जिस पर वे कैसे विजय प्राप्त करते हैं, लेखक ने बताया है।
कोई भी नर्स गांव जाने को तैयार नहीं होती थी , अगर बहुत मिन्नतें करने के बाद तैयार होती भी तो इतना अधिक फीस मांग लेती की बाबू साहब को सिर झुकाकर आना पड़ता। लेडी डॉक्टर के पास जाने की उनमें शक्ति न थी, उनकी फीस ही इतनी अधिक थी कि उनको उसे पूरा करने के लिए अपनी आधी जायदाद ही बेचनी पड़ जाती। तीन लड़कियों के बाद जब चौथा लड़का हुआ तो वहां गुदड़ और गुदड़ की बहू ही थी। बच्चे अक्सर रात को ही पैदा हुआ करते हैं। एक दिन आधी रात में चपरासी ने गुर्जर के घर पर ऐसी आवाज लगाई के आस पड़ोस के सारे लोग जाग गए। आखि़र कार वह एक लड़की तो था नहीं कि वह धीमी आवाज में बुलाता ।
इस शुभ अवसर के लिए महीनों पहले से तैयारियां की जा रही थी उन्हें इस बात का भय सता रहा था कि कहीं फिर से इस बार बेटी ना हो जाए। इस बात को लेकर कई बार पति पत्नी में झगड़े भी हुए, गुदड़ के पत्नी हमेशा कहा करती थी, अगर बेटा ना हुआ तो मैं तुम्हें अपनी शक्ल ना दिखाऊंगी और गुदड़ कहा कहता था कि देख लेना बेटी ही होगी, अगर बेटा हुआ तो अपने मूंछ मूड़ा लूंगा। गुदड़ समझता था कि इस तरह वह अपनी पत्नी के मन में पुत्र कामना को बढ़ा रहा है।
भूंगी कहती है- मूंछे मूडा़ लो,मैं कहती थी ना, लड़का ही होगा। मैं खुद ही तेरी मूछ मूड़ूंगी, थोड़ा सा भी नहीं छोडूंगी।
गूदड़ कहता है- अच्छा बाबा मूड़ लेना, भोंगी ने तीन महीने के बालक को गूदड़ को दिया और सिपाही के साथ जाने लगी ।
गूदड़ ने पुकारा- कहां भागी चली! मुझे भी बधाई देने जाना है, इसे कौन संभालेगा?
भोगी कहती है इसे वहीं जमीन पर सुला देना मैं आकर इसे दूध पिला दूंगी।
लेखक कहते हैं कि महेश नाथ के यहां भूंगी की बहुत ख़ातिरदारीयां होने लगी। सुबह को पिस्ता बदाम, दोपहर में हलवा पूरी और रात को भी खाने को मिलता था। ढोंगी अपने बच्चों को सुबह से रात तक में एक दो बार से ज्यादा बार दूध नहीं पिला सकती थी, उनके लिए वह बाहर का दुध मंगवाती थी। भूंगी का दुध बाबू साहब का भाग्यवान पुत्र पीता था। मालकिन मोटी ताजी स्त्री थी, मगर इस बार दुध हुआ ही नहीं था। तीनों लड़कियों के समय जरूरत से ज्यादा दूध हुआ था, जिसे लड़कियों को बदहजमी भी हो जाती थी पर इस बार एक बूंद भी नहीं हुई। भोंगी दाई भी थी, और वह दूध भी पिलाती थी ।
मालकिन कहती थी भूंगी हमारे बच्चों को पाल दे फिर उसके बाद बैठकर तु खाती रहना। पांच बीघा जमीन तेरे नाम करवा दूंगी तेरे नाती पोते भी खाते रहेंगे।भूंगी मुंडन के समय चूड़े लेना चाहती है। मालकिन ने कहा अच्छा बाबा सोने के ले लेना।घर में मालकिन के बाद भूंगी की ही चलती थी घर में सभी उसका रोब मानते थे कभी-कभी तो बहु जी भी उनसे ही दब जाती थी।
भूंगी का शासनकाल साल भर से ज्यादा नहीं चल पाया। शास्त्रियों ने बालक को भंगिन का दूध पिलाने पर आपत्ति जताई और प्रायश्चित का प्रस्ताव भी कर दिया। दूध भी छुड़ा दिया गया लेकिन प्रायश्चित की बात को गंभीरता से नहीं लिया गया। महेश नाथ ने फटकार लगाते हुए कहा प्रायश्चित की क्या बात कही शास्त्री जी ने कल तक उसी भंगिन का खून पीकर बड़ा और आज उसी में छूत घुस गई, क्या यही आपका धर्म है!
शास्त्री जी फटकार कर बोले- यह सत्य है कल तक बच्चा जैसे भी पला बढ़ा, कल की बात कल की थी और आज की बात अलग है। जगन्नाथपुरी में छूत-अछूत सभी एक ही थाली में खाते हैं पर यहां तो ऐसा नहीं हो सकता ना। बीमारी में तो हम भी कपड़े पहनकर ही खाना खाते हैं खिचड़ी भी खा लेते हैं। बाबूजी, लेकिन अच्छे हो जाने के बाद तो नियम का पालन करना ही पड़ता है। तो इसका अर्थ यह है कि धर्म बदलता रहता है- कभी कुछ, कभी कुछ?
शास्त्री कहते हैं हां! राजा का धर्म अलग और प्रजा का धर्म अलग। अमीरों का धर्म अलग और गरीबों का धर्म अलग। राजा- महाराजा जो चाहे खाएं, जिसके साथ चाहे शादी ब्याह करें, उनके लिए कोई बंधन नहीं है।भूंगी को गद्दी से उतरना पड़ा। हां जरूरत से ज्यादा दान- दक्षिणा मिली, इतनी कि अकेले ना ले जा सके। उसे सोने के कड़े भी मिले एक की जगह दो सुंदर साड़ियां मिली।
लेखक कहते हैं कि इसी साल प्लेग का आगमन भी हुआ और गूदड़ पहले ही चपेट में आ गया। भूंगी अकेली हो गई पर किसी तरह घर गृहस्थी चलती रही। एक दिन जब भूंगी परनाला साफ कर रही थी तो उसे एक सांप ने काट लिया । सांप को तो मार डाला गया लेकिन भूंगी को ना बचा सके। भूंगी का बेटा मंगल अब अनाथ था। वह दिन भर महेश बाबू के घर के आस-पास ही घूमा करता । जूठन इतना बचता था कि खाने की कोई कमी नहीं थी। उसे उस वक्त बुरा लगता था, जब उसे मिट्टी के बर्तन में ऊपर से खाना दिया जाता था और सभी अच्छे-अच्छे बर्तनों में खाते। उसे इस भेदभाव का ज्ञान तो ना था मगर गांव के बच्चे उसे चिढा़-चिढा़- कर उसका अपमान करते। उसके साथ कोई खेलता भी नहीं था । मकान के सामने एक नीम का पेड़ था उसी पेड़ के नीचे मंगल रहता था एक फटा सा टाट, दो मिट्टी के बर्तन और एक धोती, जो सुरेश बाबू की उतारी हुई थी। मंगल के साथ गांव का एक कुत्ता भी रहता था | मंगल और टाॅमी में गहरी दोस्ती थी। वह प्रतिदिन एक न एक बार अपने पुराने घर को देखने जाया करता था, वह उसी टूट चुके छत टूटे दीवारों मैं बैठकर जीवन के बीते और आने वाले सपने देखा करता।
एक दिन कई लड़के खेल रहे थे, मंगल भी पहुंच गया सुरेश को उस पर दया आई या खेलने वालों की जोड़ी पूरी ना हुई , उसे भी खेल में शामिल कर लिया गया।सुरेश ने कहा चल तू घोड़ा बनेगा और हम तुम्हारी सवारी करेंगे।
मंगल ने शंका से पूछा- मैं हमेशा घोड़ा ही बना रहूंगा या सवारी भी करूंगा। सुरेश ने कुछ पल सोच कर कहा- तुझे अपनी पीठ पर कौन बैठेगा आखिर तू एक भंगी है कि नहीं?मंगल ने कहा- मैं कब कहता हूं कि मैं भंगी नहीं हूं? लेकिन तुम्हें मेरी मां ने अपना दूध पिला कर पाला है। जब तक मुझे भी सवारी करने नहीं मिलेगी, तब तक मैं भी घोड़ा नहीं बनूंगा।
सुरेश ने डाट कर कहा- तुझे घोड़ा बनना पड़ेगा और उसे पकड़ने के लिए दौड़ा। मंगल भागा, सुरेश ने दौड़ाया पर दौड़ने में सुरेश की सांस फूलने लगी।
आखिरकार सुरेश ने रुक कर कहा- घोड़ा बन जाओ मंगल, वरना किसी दिन पूरी तरह पीटूंगा।
मंगल ने कहा- तुम्हें भी घोड़ा बनना पड़ेगा
अच्छा हम भी बन जाएंगे
मोहन ने दिमाग लगाते हुए कहा- तुम पीछे से निकल जाओगे। पहले तुम घोड़ा बन जाओ, पहले मैं सवारी कर लेता हूं उसके बाद मैं घोड़ा बन जाऊंगा ।
सुरेश और उसके दोस्तों ने मंगल को घेर लिया और उसे घोड़ा बनाकर उस पर सवारी करने लगे। कुछ देर के बाद सुरेश मंगल के पीठ से गिर गया और रोने लगा।
मां ने पूछा किसने मारा है?
सुरेश ने रो कर कहा, मंगल ने छू दिया।
सुरेश की मां ने मंगल को बुलाकर कहा- तुम्हें याद है कि नहीं, मैंने तुम्हें इसे छूने से मना किया था।
मंगल ने दबी आवाज से कहा - मुझे याद है।
जितनी हो सकती थी उसने उसे गालियां दी और हुकुम दी कि अभी यहां से निकल जा।
मंगल ने अपना टाट, धोती उठाई और अपने पुराने खंडहर की ओर चल दिया।
उसने टॉमी से पूछा अब क्या खाओगे टॉमी?
टॉमी ने कु-कु करके शायद कहा- ऐसे अपमान तो जिंदगी भर सहना है इतने में ही हार मान जाओगे तो कैसे चलेगा!
मंगल और टॉमी अंधेरे में मालिक के घर के बाहर छुप कर खड़े हो गए और सोचा अगर कोई हमें पुकारेगा तो हम चले जाएंगे, पर उसे किसी ने आवाज नहीं दी। कुछ देर तक वह निराश वहां खड़ा रहा और जैसे ही नौकर पत्तल में थाली का झूठा ले जाता हुआ नजर आया, मंगल अंधेरे से निकलकर प्रकाश में चला आया।
नौकर ने उसे देखकर कहा- ले खा ले।
मंगल ने उसकी और कृतज्ञता भरी नजरों से देखा।
मंगल टॉमी से कहता है- लोग कहते हैं दूध का दाम कोई नहीं चुका सकता और मुझे दूध का ये दाम मिल रहा है।
टॉमी ने उसकी बातों पर दुम हिला दी…||
दूध का दाम कहानी का उद्देश्य
प्रस्तुत पाठ में प्रेमचंद ने जात- पात, ऊंच- नीच, छुआछूत जैसे समस्याओं का वर्णन किया है। इसमें बताया गया है कि किस प्रकार गरीब लोग अमीरों द्वारा सताए जाते हैं। दूध का दाम कहानी दलितों के प्रति समाज के रवैये को प्रदर्शित करता है।जिसमें बताया गया है कि कैसे गरीबों को अपनी सेवा का फल तिरस्कार के रूप में मिलता है और उसे दुनिया भर की ठोकर खानी पड़ती है।
दूध का दाम कहानी के प्रश्न उत्तर
प्रश्न-1 भूंगी की मृत्यु के बाद मंगल की क्या स्थिति हुई ?
उत्तर- प्रस्तुत पाठ के अनुसार, भूंगी की मृत्यु के बाद मंगल अनाथ हो गया। वह दिन भर महेश बाबू के घर के आसपास ही घूमा करता। उसे जूठन खाना पड़ता। उसे मिट्टी के बर्तन में उपर से खाना दिया जाता। उसके साथ कोई खेलता नही था। मकान के सामने एक नीम का पेड़ था उसी पेड़ के नीचे मंगल रहता था। उसके पास एक फटा सा टाट, दो मिट्टी के बर्तन और एक धोती, जो सुरेश बाबू की उतारी हुई थी |
प्रश्न-2 सुरेश और मंगल के बीच क्या झगड़ा हुआ ?
उत्तर- प्रस्तुत पाठ के अनुसार, सुरेश, मंगल को घोड़ा बनाकर उस पर सवारी करना चाहता था। मंगल चाहता था कि अगर घोड़ा बनकर वह सुरेश को सवारी कराए, तो सुरेश भी उसे घोड़ा बनकर सवारी करवाए। पर सुरेश चाहता था कि मंगल केवल घोड़ा बनकर उसे सवारी करवाता रहे, जिसे लेकर दोनों के बीच झगड़ा हो गया।
प्रश्न-3 मंगल के दुर्दिनों में उसका सबसे अच्छा मित्र कौन था ? उन दोनों में क्या समानता नज़र आती है ?
उत्तर- इस पाठ के अनुसार, मंगल के साथ गांव का एक कुत्ता भी रहता था, जिसका नाम टॉमी था। मंगल और टाॅमी में गहरी दोस्ती थी। दोनों का कोई घर-ठिकाना नहीं था। मंगल लोगों से सताया हुआ था तो उधर टॉमी भी सारे कुत्तों का सताया हुआ था। दोनों एक ही टाट में सोते थे। वे दोनों ही सुरेश और मालकिन का जूठल खाकर अपना जीवन यापन करते थे।
प्रश्न-4 हद से ज्यादा प्यार ने उसके बुद्धि के साथ वही किया था, जो हद से ज्यादा भोजन ने उसके देह के साथ --- यह किसके लिए कहा गया है ? इस कथन का क्या आशय है ?
उत्तर- प्रस्तुत पाठ के अनुसार, हद से ज्यादा प्यार ने उसके बुद्धि के साथ वही किया था, जो हद से ज्यादा भोजन ने उसके देह के साथ- यह कथन सुरेश के लिए कहा गया है। इसका आशय है कि अत्यधिक प्यार मिलने से उसकी बुद्धि भ्रष्ट हो गई थी तथा अत्यधिक भोजन करने से उसका शरीर मोटा हो चूका था।
प्रश्न-5 लोग कहते हैं कि दूध का दाम कोई नहीं चुका सकता और मुझे दूध का यह दाम मिल रहा है --- इस कथन में क्या मर्म छिपा है ? स्पष्ट कीजिए।
उत्तर- लोग कहते हैं कि दूध का दाम कोई नहीं चुका सकता और मुझे दूध का यह दाम मिल रहा है! इस कथन में लेखक बताना चाहते हैं कि अगर कोई दाई किसी के बच्चे को अपना दूध पिलाती है तो कोई भी उस दूध का कर्ज नहीं चुका सकता पर मंगल के साथ जैसा बर्ताव किया जा रहा था, उससे स्पष्ट होता है कि उसे उस दूध का दाम नहीं मिल पाया जिसे उसने सुरेश के लिए त्यागा था।
प्रश्न-6 वाह रे आपका धर्म! इस वाक्य में निहित व्यंग्य को स्पष्ट कीजिए।
उत्तर- देवताओं ने बालक के भंगिन का दूध पीने पर आपत्ति की, मोटेराम शास्त्री तो प्रायश्चित्त का प्रस्ताव कर बैठे। दूध तो छुड़ा दिया गया; लेकिन प्रायश्चित्त की बात हँसी में उड़ गयी। महेशनाथ ने फटकारकर कहा, ‘प्रायश्चित्त की खूब कही शास्त्रीजी, कल तक उसी भंगिन का खून पीकर पला, अब उसमें छूत घुस गयी। वाह रे आपका धर्म। शास्त्रीजी शिखा फटकारकर बोले यह सत्य है, वह कल तक भंगिन का रक्त पीकर पला। मांस खाकर पला, यह भी सत्य है; लेकिन कल की बात कल थी, आज की बात आज।
दूध का दाम कहानी के कठिन शब्द शब्दार्थ
• ऊजड़ - वीरान
• गावदी - मंदबुद्धि
• बरौठे - बैठक
• चूड़े - कंगन
• बीघा - जमीन मापने की इकाई
• टाट - जूट से बनाया गया जालनुमा कपड़ा
• सकोरा - मिट्टी का बर्तन
• रान - जांघ
• साइत - मुहरत
• फरियाद - विनती
• अवाई - आना
• लाज़िम - आवश्यक
• तब्दीली - परिवर्तन
• जायदाद - संपत्ति
• बदहजमी - अपच
• गलीज - मैला
• तजवीज - सलाह
• कृतज्ञत - अहसान
• निरीह - बेचारा
• प्रभुत्व - अधिकार |
COMMENTS