किसी भी विषय पर निबंध कैसे लिखें

SHARE:

किसी भी विषय पर निबंध कैसे लिखें Nibandh Lekhan जानिए निबंध लेखन क्या होता है Nibandh Lekhan in Hindi किसी भी टॉपिक पर निबंध कैसे लिखें लेखन का प्रारू

किसी भी विषय पर निबंध कैसे लिखें


च में , निबंध  लिखना और स्टेज पर भाषण देना यह दोनों  कठिन काम है,  इतिहास में लड़ाइयां का वर्णन  पढ़ना हमें बहुत अच्छा लगता है , लेकिन  हम युद्ध भूमि में हो और वहां लड़ने को कहा जाए तो हमारे लिए बहुत मुश्किल की बात होगी।हम आसानी से निबंध पढ़ लेंगे  सुन और समझ भी लेंगे  ,अगर हम से  किसी विषय पर निबंध लिखने या भाषण देने के लिए कहा जाए ,  तो  शायद कठिन काम लग सकता है।

कवि की कविता का एक भाव देखिए

कवि भवानीप्रसाद मिश्र

क़लम अपनी साध, 
और मन की बात बिल्कुल ठीक कह एकाध। 
यह कि तेरी-भर न हो तो कह, 
और बहते बने सादे ढंग से तो बह। 
जिस तरह हम बोलते हैं, उस तरह तू लिख, 
और इसके बाद भी हमसे बड़ा तू दिख। 
चीज़ ऐसी दे कि जिसका स्वाद सिर चढ़ जाए 
बीज ऐसा बो कि जिसकी बेल बन बढ़ जाए। 
फल लगें ऐसे कि सुख-रस, सार और समर्थ 
प्राण-संचारी कि शोभा-भर न जिनका अर्थ। 
अगर अपना कहा तुम आप ही समझे तो क्या समझे 
मज़ा कहने का जब है इक कहे और दूसरा समझे 
कलाम-ए-मीर समझे और ज़बान-ए-मीरज़ा समझे 
मगर उन का कहा ये आप समझें या ख़ुदा समझे 

        
गद्य साहित्य में एक  बेहतरीन और सुगठित रचना का नाम लिया जा सकता है, वह है निबंध।  निबंध लेखन आपके सोच समझ की क्षमता  और मौलिकता  की परख है , कि  आप कितना सुंदर कितने बेहतर तरीके से एक विषय पर लिख सकते हैं।

प्रतियोगी परीक्षाओं में निबंध लेखन इसी ध्येय को लेकर होता है । शैली और आपका कथ्य दोनों ही इस बात को निर्धारित करते हैं निबंध कैसा है। आप सब जानते ही हैं  कि  प्रतियोगी परीक्षाएं , अन्य परीक्षाओं से सर्वथा भिन्न होती हैं।

निबंध के शब्दार्थ और उसकी परिभाषा पर , उपसर्ग और पद  पर मत जाइए निबंध एक सरस सृजन है  यह नीरस अथवा शुष्क बिल्कुल नहीं है।आपसे कहता हूं कि इसको समझने के लिए आपको फ्रांसिस बेकन का ऑफ स्टडीज,  हजारी प्रसाद द्विवेदी जी के अशोक का फूल निबंध को पढ़ लेना चाहिए

यह A Tale of Two Cities , चार्ल्स डिकेन्स के उपन्यास की शुरूआत का पैरा है।
It was the best of times, it was the worst of times, it was the age of wisdom, it was the age of foolishness, it was the epoch of belief, it was the epoch of incredulity, it was the season of Light, it was the season of Darkness, it was the spring of hope, it was the winter of despair, we had everything before us, we had nothing before us, we were all going direct to Heaven, we were all going direct the other way—in short, the period was so far like the present period, that some of its noisiest authorities insisted on its being received, for good or for evil, in the superlative degree of comparison only.”

कोई भी भाषा हो, हिंदी हो या अंग्रेजी हो आपको भाषा की सजीवता भाषा की सरलता पर ध्यान देना होगा मैं अंग्रेजी में जो उपयुक्त परीक्षित पारा चार्ल्स डिकेंस के उपन्यास ए  टेल  औफ टू सिटीज का दिया है इसमें आप भाषा की रवानगी देखिए फ्रांसीसी क्रांति डिकेंस की नजरों  से वर्णित पैराडॉक्स है।

और यह  हिन्दी के निबंधकार हजारी प्रसाद द्विवेदी जी के निबंध का एक अंश है:

किसी भी विषय पर निबंध कैसे लिखें
शुद्ध है केवल मनुष्‍य की दुर्दम जिजीविषा (जीने की इच्‍छा) वह गंगा की अबाधित अनाहत धारा के समान सब कुछ को हजम करने के बाद भी पवित्र है। सभ्‍यता और संस्‍कृति का मोह क्षण भर बाधा उपस्थित करता है, धर्माचार का संसार थोड़ी देर तक इस धारा से टक्‍कर लेता है, पर इस दुर्दम धारा में सबकुछ बह जाते हैं।

निबंध में मौलिकता, सरसता, स्पष्टता और सजीवता होनी चाहिए। निबंध की भाषा सरल, प्रभावशाली तथा व्याकरणसम्मत तथा विषयानुरूप होनी चाहिए। निबंध संकेत बिन्दुओं के आधार पर,  अनुच्छेदों में लिखा जाना चाहिए। निबंध लेखन से पूर्व रूपरेखा तय करके संकेत-बिन्दु बना लेने चाहिए।

फ्रांसीसी निबंधकार  मोन्टेन, अंग्रेजी के फ्रांसिस बेकन,और हिंदी भाषा में आचार्य रामचंद्र शुक्ल, प्रताप नारायण मिश्र, हजारी प्रसाद द्विवेदी एवं रामेश्वर शुक्ल अंचल जी के निबंध को अवश्य पढ़ने चाहिए

अध्ययन विषय में आपको फ्रांसिस बेकन के निबंध ओफ स्टडीज   Of Studies को जरुर पढ़ लेना चाहिए हमें कौन सी चीज कौन सी किताब है कितनी मात्रा में और कब पढ़नी चाहिए अध्ययन से क्या लाभ है इस पर यह निबंध ऑफ स्टडीज भली भांति प्रकाश डालता है।  एक कुशल और हुनरमंद व्यक्ति की भाषा में स्पष्ट झलक होनी चाहिए और यह कहानी की भांति  flowing प्रवाहमय होना चाहिए और मूल विषय से हमको हटना  या भटकना नहीं चाहिए ।असंगत बातें इसमें नहीं हो, केवल संगत बातों का ही समावेश हो।

An excerpt  from Francis Bacon  Of Studies :-

Studies serve for delight, for ornament, and for ability. Their chief use for delight, is in privateness and retiring; for ornament, is in discourse; and for ability, is in the judgement and disposition of business. For expert men can execute, and perhaps judge of particulars, one by one; but the general counsels, and the plots and marshalling of affairs, come best from those that are learned. To spend too much time in studies is sloth; to use them too much for ornament, is affectation; to make judgement wholly by their rules, is the humour of a scholar. They perfect nature, and are perfected by experience: for natural abilities are like natural plants that need proyning by study; and studies themselves do give forth directions too much at large, except they be bounded in by experience.  Crafty men contemn studies, simple men admire them, and wise men use them; for they teach not their own use; but that is a wisdom without them, and above them, won by observation. Read not to contradict and confute; nor to believe and take for granted; nor to find talk and discourse; but to weigh and consider. Some books are to be taste, others to be swallowed, and some few to be chewed and

यह आपकी कार्य कुशलता ही कही जाएगी किस तरह विषय को  उपयोग करते हैं।और अच्छी तरह व्यक्त करते हैं। आपका विभिन्न विषयों पर अध्ययन आपके हर काम को आसान करेगा । सामाजिक आर्थिक वैज्ञानिक  शैक्षिक आदि विषयों पर जानकारी और सम्यक अध्ययन  करते रहें। यहां मैं अंग्रेजी उपन्यास Brave New World का जिक्र करूंगा , आप इसमें futuristic society की बात कही गयी है  उससे वर्तमान स्थिति का मिलान करें और तुलना करें कि विज्ञान की  हालिया खोज  जैसे इन्टरनेट  आदि हमारे जीवन में फायदा पहुंचा रही हैं या नुकसान।


लेकिन अब निबंध के पेपर का रूप परंपरागत नहीं है। विषय भी अनजान होगा। इस पेपर के अंक मेरिट के लिए गिने जाएंगे। 3 घंटे के पेपर पर मार्क्स 250 हैं , दो खंडों के 8निबध विषयों मे से आपको  प्रत्येक Section  से एक निबंध इस तरह कुल दो निबंध लिखने हैं। 

इस तरह बिल्कुल आकस्मिक विषय पर आपकी resourcefulness , quality and presence of mind  of mind  , power to grasp an issue and your opinions in deciding an issue  the examiner will look for.शब्द संख्या 1000 से 2000 शब्द है। मिनट के हिसाब से आपको विषय पर सोचना भी है और करीब करीब एक घंटे में एक निबंध लिख लेना है।विषय वस्तु को दोहराया न जाए।विषय नैगेटिव भी हो तो आप ,जो सही लग रहा है उसे लिखें।


निबंध  की  एक प्रस्तावना  subjectहै ,development of the thought विषय का विस्तार present aspects वर्तमान स्थिति views of various scholars, critics ,,uses and abuses, if any your own view and conclusion  विभिन्न विद्वानों, आलोचकों के विचार पैरा देकर,विभिन्न विद्वानों और आलोचकों के  मत मतांतर भी आप व्यक्त कर सकते हैं , इसके बाद अगर आपके पास सामग्री है तो विभिन्न विभिन्न देशों में और विभिन्न साहित्यकारों के बीच तुलनात्मक विश्लेषण भी आप कर सकते हैं जैसा कि आप जानते ही हैं अपने निष्कर्ष से इसका उपसंहार होना चाहिए यदि आप किसी को quote करते हैं तो वह कोटेसन सटीक  अर्थात लेखक के वहीं शब्द हों, यदि ठीक से याद न आएं तो न लिखें।

निबंध के विषय  नये और metaphorical हो सकते हैं पर आप उनके अर्थ समझकर  व्यवहार गत real life instances  प्रस्तुत करें न कि अटपटे समाधान utopian solutions.शब्दों के निहितार्थ समझने होंगे, जैसे एक पद है  निबंधक Registrar,लेकिन उसमें वह निबंध वगैरह कुछ नहीं, वह केवल पंजीयन का काम करता है

विभिन्न विषयों पर लगातार अध्ययन और मनोयोग पूर्वक अभ्यास और बारंबार अभ्यास आपके आत्मविश्वास को बढ़ाएगा । अतः आपको अभ्यास तो करना ही पड़ेगा और  स्मृति में भी  पढ़ी ग्रीन बातें ध्यान में रहनी चाहिए ताकि वह सही अवसर पर आपको याद आ सके और आप उनका उपयोग कोटेशन के रूप में कर सकें।यदि सही से कोटेशन याद न हो , तो अपूर्ण न लिखें। 

केवल शब्द संख्या  सीमा को पूरा करने के चक्कर में बार बार दुहराना न हो। यदि आप 1000 शब्द न सही, 800 या 900 शब्दों में अपनी रचना सही तरीके से लिख देते हैं, तो यह ठीक रहेगा।



- क्षेत्रपाल शर्मा  
शान्ति पुरम, आगरा रोड अलीगढ़ 202001

COMMENTS

Leave a Reply
नाम

अंग्रेज़ी हिन्दी शब्दकोश,3,अकबर इलाहाबादी,11,अकबर बीरबल के किस्से,62,अज्ञेय,37,अटल बिहारी वाजपेयी,1,अदम गोंडवी,3,अनंतमूर्ति,3,अनौपचारिक पत्र,16,अन्तोन चेख़व,2,अमीर खुसरो,7,अमृत राय,1,अमृतलाल नागर,1,अमृता प्रीतम,5,अयोध्यासिंह उपाध्याय "हरिऔध",7,अली सरदार जाफ़री,3,अष्टछाप,3,असगर वज़ाहत,11,आनंदमठ,4,आरती,11,आर्थिक लेख,8,आषाढ़ का एक दिन,22,इक़बाल,2,इब्ने इंशा,27,इस्मत चुगताई,3,उपेन्द्रनाथ अश्क,1,उर्दू साहित्‍य,179,उर्दू हिंदी शब्दकोश,1,उषा प्रियंवदा,4,एकांकी संचय,7,औपचारिक पत्र,32,कक्षा 10 हिन्दी स्पर्श भाग 2,17,कबीर के दोहे,19,कबीर के पद,1,कबीरदास,19,कमलेश्वर,6,कविता,1466,कहानी लेखन हिंदी,17,कहानी सुनो,2,काका हाथरसी,4,कामायनी,6,काव्य मंजरी,11,काव्यशास्त्र,32,काशीनाथ सिंह,1,कुंज वीथि,12,कुँवर नारायण,1,कुबेरनाथ राय,2,कुर्रतुल-ऐन-हैदर,1,कृष्णा सोबती,2,केदारनाथ अग्रवाल,4,केशवदास,6,कैफ़ी आज़मी,4,क्षेत्रपाल शर्मा,52,खलील जिब्रान,3,ग़ज़ल,139,गजानन माधव "मुक्तिबोध",15,गीतांजलि,1,गोदान,7,गोपाल सिंह नेपाली,1,गोपालदास नीरज,10,गोरख पाण्डेय,3,गोरा,2,घनानंद,3,चन्द्रधर शर्मा गुलेरी,2,चमरासुर उपन्यास,7,चाणक्य नीति,5,चित्र शृंखला,1,चुटकुले जोक्स,15,छायावाद,6,जगदीश्वर चतुर्वेदी,17,जयशंकर प्रसाद,34,जातक कथाएँ,10,जीवन परिचय,75,ज़ेन कहानियाँ,2,जैनेन्द्र कुमार,5,जोश मलीहाबादी,2,ज़ौक़,4,तुलसीदास,28,तेलानीराम के किस्से,7,त्रिलोचन,4,दाग़ देहलवी,5,दादी माँ की कहानियाँ,1,दुष्यंत कुमार,7,देव,1,देवी नागरानी,23,धर्मवीर भारती,6,नज़ीर अकबराबादी,3,नव कहानी,2,नवगीत,1,नागार्जुन,25,नाटक,1,निराला,39,निर्मल वर्मा,2,निर्मला,42,नेत्रा देशपाण्डेय,3,पंचतंत्र की कहानियां,42,पत्र लेखन,198,परशुराम की प्रतीक्षा,3,पांडेय बेचन शर्मा 'उग्र',4,पाण्डेय बेचन शर्मा,1,पुस्तक समीक्षा,138,प्रयोजनमूलक हिंदी,37,प्रेमचंद,45,प्रेमचंद की कहानियाँ,91,प्रेरक कहानी,16,फणीश्वर नाथ रेणु,4,फ़िराक़ गोरखपुरी,9,फ़ैज़ अहमद फ़ैज़,24,बच्चों की कहानियां,88,बदीउज़्ज़माँ,1,बहादुर शाह ज़फ़र,6,बाल कहानियाँ,14,बाल दिवस,3,बालकृष्ण शर्मा 'नवीन',1,बिहारी,8,बैताल पचीसी,2,बोधिसत्व,7,भक्ति साहित्य,143,भगवतीचरण वर्मा,7,भवानीप्रसाद मिश्र,3,भारतीय कहानियाँ,61,भारतीय व्यंग्य चित्रकार,7,भारतीय शिक्षा का इतिहास,3,भारतेन्दु हरिश्चन्द्र,10,भाषा विज्ञान,17,भीष्म साहनी,7,भैरव प्रसाद गुप्त,2,मंगल ज्ञानानुभाव,22,मजरूह सुल्तानपुरी,1,मधुशाला,7,मनोज सिंह,16,मन्नू भंडारी,5,मलिक मुहम्मद जायसी,9,महादेवी वर्मा,20,महावीरप्रसाद द्विवेदी,2,महीप सिंह,1,महेंद्र भटनागर,73,माखनलाल चतुर्वेदी,3,मिर्ज़ा गालिब,39,मीर तक़ी 'मीर',20,मीरा बाई के पद,22,मुल्ला नसरुद्दीन,6,मुहावरे,4,मैथिलीशरण गुप्त,14,मैला आँचल,8,मोहन राकेश,13,यशपाल,14,रंगराज अयंगर,43,रघुवीर सहाय,6,रणजीत कुमार,29,रवीन्द्रनाथ ठाकुर,22,रसखान,11,रांगेय राघव,2,राजकमल चौधरी,1,राजनीतिक लेख,21,राजभाषा हिंदी,66,राजिन्दर सिंह बेदी,1,राजीव कुमार थेपड़ा,4,रामचंद्र शुक्ल,3,रामधारी सिंह दिनकर,25,रामप्रसाद 'बिस्मिल',1,रामविलास शर्मा,9,राही मासूम रजा,8,राहुल सांकृत्यायन,2,रीतिकाल,3,रैदास,4,लघु कथा,124,लोकगीत,1,वरदान,11,विचार मंथन,60,विज्ञान,1,विदेशी कहानियाँ,34,विद्यापति,7,विविध जानकारी,1,विष्णु प्रभाकर,1,वृंदावनलाल वर्मा,1,वैज्ञानिक लेख,8,शमशेर बहादुर सिंह,6,शमोएल अहमद,5,शरत चन्द्र चट्टोपाध्याय,1,शरद जोशी,3,शिक्षाशास्त्र,6,शिवमंगल सिंह सुमन,6,शुभकामना,1,शेख चिल्ली की कहानी,1,शैक्षणिक लेख,56,शैलेश मटियानी,2,श्यामसुन्दर दास,1,श्रीकांत वर्मा,1,श्रीलाल शुक्ल,1,संयुक्त राष्ट्र संघ,1,संस्मरण,32,सआदत हसन मंटो,10,सतरंगी बातें,33,सन्देश,43,समसामयिक हिंदी लेख,260,समीक्षा,1,सर्वेश्वरदयाल सक्सेना,19,सारा आकाश,19,साहित्य सागर,22,साहित्यिक लेख,85,साहिर लुधियानवी,5,सिंह और सियार,1,सुदर्शन,3,सुदामा पाण्डेय "धूमिल",10,सुभद्राकुमारी चौहान,7,सुमित्रानंदन पन्त,23,सूरदास,16,सूरदास के पद,21,स्त्री विमर्श,11,हजारी प्रसाद द्विवेदी,4,हरिवंशराय बच्चन,28,हरिशंकर परसाई,24,हिंदी कथाकार,12,हिंदी निबंध,415,हिंदी लेख,527,हिंदी व्यंग्य लेख,13,हिंदी समाचार,179,हिंदीकुंज सहयोग,1,हिन्दी,7,हिन्दी टूल,4,हिन्दी आलोचक,7,हिन्दी कहानी,32,हिन्दी गद्यकार,4,हिन्दी दिवस,91,हिन्दी वर्णमाला,3,हिन्दी व्याकरण,45,हिन्दी संख्याएँ,1,हिन्दी साहित्य,9,हिन्दी साहित्य का इतिहास,21,हिन्दीकुंज विडियो,11,aaroh bhag 2,14,astrology,1,Attaullah Khan,2,baccho ke liye hindi kavita,70,Beauty Tips Hindi,3,bhasha-vigyan,1,chitra-varnan-hindi,3,Class 10 Hindi Kritika कृतिका Bhag 2,5,Class 11 Hindi Antral NCERT Solution,3,Class 9 Hindi Kshitij क्षितिज भाग 1,17,Class 9 Hindi Sparsh,15,English Grammar in Hindi,3,formal-letter-in-hindi-format,143,Godan by Premchand,10,hindi ebooks,5,Hindi Ekanki,19,hindi essay,407,hindi grammar,52,Hindi Sahitya Ka Itihas,105,hindi stories,674,hindi-bal-ram-katha,12,hindi-gadya-sahitya,8,hindi-kavita-ki-vyakhya,19,hindi-notes-university-exams,44,ICSE Hindi Gadya Sankalan,11,icse-bhasha-sanchay-8-solutions,18,informal-letter-in-hindi-format,59,jyotish-astrology,21,kavyagat-visheshta,25,Kshitij Bhag 2,10,lok-sabha-in-hindi,18,love-letter-hindi,3,mb,72,motivational books,10,naya raasta icse,9,NCERT Class 10 Hindi Sanchayan संचयन Bhag 2,3,NCERT Class 11 Hindi Aroh आरोह भाग-1,20,ncert class 6 hindi vasant bhag 1,14,NCERT Class 9 Hindi Kritika कृतिका Bhag 1,5,NCERT Hindi Rimjhim Class 2,13,NCERT Rimjhim Class 4,14,ncert rimjhim class 5,19,NCERT Solutions Class 7 Hindi Durva,12,NCERT Solutions Class 8 Hindi Durva,17,NCERT Solutions for Class 11 Hindi Vitan वितान भाग 1,3,NCERT Solutions for class 12 Humanities Hindi Antral Bhag 2,4,NCERT Solutions Hindi Class 11 Antra Bhag 1,19,NCERT Vasant Bhag 3 For Class 8,12,NCERT/CBSE Class 9 Hindi book Sanchayan,6,Nootan Gunjan Hindi Pathmala Class 8,18,Notifications,5,nutan-gunjan-hindi-pathmala-6-solutions,17,nutan-gunjan-hindi-pathmala-7-solutions,18,political-science-notes-hindi,1,question paper,19,quizzes,8,Rimjhim Class 3,14,samvad-lekhan-in-hindi,6,Sankshipt Budhcharit,5,Shayari In Hindi,16,skandagupta-natak-jaishankar-prasad,6,sponsored news,10,Syllabus,7,top-classic-hindi-stories,45,UP Board Class 10 Hindi,4,Vasant Bhag - 2 Textbook In Hindi For Class - 7,11,vitaan-hindi-pathmala-8-solutions,16,VITAN BHAG-2,5,vocabulary,19,
ltr
item
हिन्दीकुंज,Hindi Website/Literary Web Patrika: किसी भी विषय पर निबंध कैसे लिखें
किसी भी विषय पर निबंध कैसे लिखें
किसी भी विषय पर निबंध कैसे लिखें Nibandh Lekhan जानिए निबंध लेखन क्या होता है Nibandh Lekhan in Hindi किसी भी टॉपिक पर निबंध कैसे लिखें लेखन का प्रारू
https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhIO9ANrChi-6fvR5i0m2onbv4Yp9WkvkJk_MaakHR9zhhtDIXEE4pGULCqpVis1fcShkRaUT2U0bwAO1c-E_l-ArLFH4X_5BNkJF1Kym9uMMvrCP4WPed2Lf_e3PVqHiSHRq3vGdV5mhhRONcf39WOU5p_zvHvkmxhAI33RVNScRJ3O2xdl1RGQBYfZrmi/w222-h320/hindi-nibandh.png
https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhIO9ANrChi-6fvR5i0m2onbv4Yp9WkvkJk_MaakHR9zhhtDIXEE4pGULCqpVis1fcShkRaUT2U0bwAO1c-E_l-ArLFH4X_5BNkJF1Kym9uMMvrCP4WPed2Lf_e3PVqHiSHRq3vGdV5mhhRONcf39WOU5p_zvHvkmxhAI33RVNScRJ3O2xdl1RGQBYfZrmi/s72-w222-c-h320/hindi-nibandh.png
हिन्दीकुंज,Hindi Website/Literary Web Patrika
https://www.hindikunj.com/2024/02/nibandh-kaise-likha-jata-hai.html
https://www.hindikunj.com/
https://www.hindikunj.com/
https://www.hindikunj.com/2024/02/nibandh-kaise-likha-jata-hai.html
true
6755820785026826471
UTF-8
Loaded All Posts Not found any posts VIEW ALL Readmore Reply Cancel reply Delete By Home PAGES POSTS View All RECOMMENDED FOR YOU LABEL ARCHIVE SEARCH ALL POSTS Not found any post match with your request Back Home Sunday Monday Tuesday Wednesday Thursday Friday Saturday Sun Mon Tue Wed Thu Fri Sat January February March April May June July August September October November December Jan Feb Mar Apr May Jun Jul Aug Sep Oct Nov Dec just now 1 minute ago $$1$$ minutes ago 1 hour ago $$1$$ hours ago Yesterday $$1$$ days ago $$1$$ weeks ago more than 5 weeks ago Followers Follow THIS PREMIUM CONTENT IS LOCKED STEP 1: Share to a social network STEP 2: Click the link on your social network Copy All Code Select All Code All codes were copied to your clipboard Can not copy the codes / texts, please press [CTRL]+[C] (or CMD+C with Mac) to copy बिषय - तालिका