भारतीय रेल पर निबंध भारतीय रेल का इतिहास short essay about train in hindi hindi essay on train journey essay on train in hindi for class 3 5 sentences about train in hindi few sentences about train in hindi about train in hindi essay on train in hindi for class 2 indian railway story in hindi
भारतीय रेल
Indian Railways in Hindi language
भारतीय रेल पर निबंध भारतीय रेलवे पर निबंध essay on Indian Railways in Hindi language - रेल यात्रा का विचार दिमाग में आते ही अक्सर हमारा मन उत्साह से भर उठता है .भारत में रेल यातायात का सबसे सामान्य और सस्ता माध्यम है .भारतीय रेल , एशिया का दूसरा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क तथा एकल सरकारी स्वामित्व वाला विश्व का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है।भारत में रेलों का आरम्भ 1853 में अंग्रेजों द्वारा अपनी ![]() |
भारतीय रेल |
रेलवे आमदनी का जरिया -
रेल केवल यात्रियों के परिवहन का माध्यम भर नहीं हैं .रेलें देश के एक हिस्से से दूसरे हिस्से तक माल - सामान भी पहुँचाती हैं .कच्चे माल फैक्टरियों तक भेजे जाते हैं और फैक्टरियों से तैयार वस्तुओं को बाज़ारों तक पहुंचाई जाती है .कोयला ,लोहा ,रुई की गांठे ,सभी प्रकार की जल्दी नष्ट होने वाली और टिकाऊ वस्तुओं वैगनों के जरिये एक स्थान से दूसरे स्थान तक भेजी जाती है .रेलवे सरकार के लिए आमदनी का एक जरिया भी है .
भारतीय रेल की दुर्घटनाएं -
किन्तु भारतीय रेल की यह सुनहरी तस्वीर उस समय तार - तार हो जाती है ,जब हम भयंकर रेल दुर्घटनाओं के बारे में पढ़ते और सुनते हैं .जब इस पराक्र की भीषण दुर्घटनाएं समाचार पत्रों में सुर्ख़ियों बनकर छपती हैं तो पूरे देश में शोक और दुःख की लहर फ़ैल जाती है .दुर्घटना में शिकार हुए लोगों रिश्तेदारों के दिलों में भय और आशंका दौड़ने लगती है .क्षत - विक्षत शरीरों और घायलों की दारुण कराह और रुदन से जो दृश्य उपस्थित होता है ,उसे देखकर अच्छे अच्छे दिलों का दहल उठता है .
रेलवे परिचालन की उन्नति -
ऐसे ही डरावने अवसरों पर भारतीय रेल की कठोर वास्तविकता सामने आती हैं .प्रश्न उठता है कि क्या हमारी भारतीय रेल सचमुच में उतना विकसित हो पायी है जितना कि उसे होना चाहिए था .केवल नयी - नयी गाड़ियाँ चला देना भर पर्याप्त नहीं हैं .रेलवे परिचालन के हर पहलू को जैसे - सिग्नल प्रणालियाँ ,रेल पटरियाँ ,यात्रियों के लिए सुविधाओं तथा दक्ष एवं प्रशिक्षित मानव शक्ति विकसित किये जाने की आवश्यकता है .परिवहन के इतने महत्वपूर्ण साधन की उपेक्षा अक्षम सरकार और समाज का चिह्न है .सरकार और समाज को अपने हित में और अधिक जागरूक होना चाहिए .
Keywords -
भारतीय रेल पर निबंध
भारतीय रेल का इतिहास
short essay about train in hindi
hindi essay on train journey
essay on train in hindi for class 3
5 sentences about train in hindi
few sentences about train in hindi
about train in hindi
essay on train in hindi for class 2
indian railway story in hindi
COMMENTS