आज पांच जून है विश्व पर्यावरण दिवस ,आज के दिन हम सभी लेख कवितायेँ और समसामयिक रिपोर्ताज लिख कर अपने को संतुष्ट करने में लगे हुए हैं। हम प्रायः सभी जानतें हैं कि समूची सृष्टी पंचमहाभूत अर्थात् पंचतत्त्वों से विनिर्मित है। अग्नि , जल, पृथ्वी , वायु और आकाश यही किसी न किसी रूप में जीवन का निर्माण करते हैं, उसे विश्व पर्यावरण दिवस विश्व पर्यावरण दिवस पोषण देते हैं।
पर्यावरण पर चिंतन के साथ आचरण जरूरी
आज पांच जून है विश्व पर्यावरण दिवस ,आज के दिन हम सभी लेख कवितायेँ और समसामयिक रिपोर्ताज लिख कर अपने को संतुष्ट करने में लगे हुए हैं।हम प्रायः सभी जानतें हैं कि समूची सृष्टी पंचमहाभूत अर्थात् पंचतत्त्वों से विनिर्मित है। अग्नि , जल, पृथ्वी , वायु और आकाश यही किसी न किसी रूप में जीवन का निर्माण करते हैं, उसे
विश्व पर्यावरण दिवस |
प्रारम्भिक चरण में मनुष्य प्रकृति के साथ अनुकूलन करने का प्रयास करता है, और इसके पश्चात वह धीरे-धीरे प्रकृति में परिवर्तन करने का प्रयास करता है. परंतु, अपने विकास के क्रम में मानव की बढ़ती भौतिकतावादी महत्वाकांक्षाओं ने पर्यावरण में इतना अधिक परिवर्तन ला दिया है कि मानव और प्रकृति के बीच का संतुलन ही भयावह ढंग से बिगड़ गया है. इसके परिणामस्वरूप न सिर्फ जल, थल और वायु प्रदूषण बढ़ा बल्कि ग्लोबल वार्मिंग बढ़ने से ग्लेशियर पिघलने और समुद्र के जलस्तर में वृद्धि जैसी समस्याएँ भी अपना विकराल रूप दिखा रही हैं. प्रकृति के दोहन, कूड़े-कचरे के प्रवाह, वनों की कटौती, जहरीली गैसों के प्रभाव आदि से पूरा परिस्थितिकी तंत्र ही संकट में आ गया है.सभी को बैठकर एकजुट हो चिंतन करना होगा कि इस वर्तमान की स्थिति के लिए कौन जिम्मेदार है? क्यों प्रकृति असंतुलित हो रही है. मानवकृत विभीषिकाएँ क्यों बढ़ती जा रही हैं ' मनुष्य को आपनी गरिमा के अनुरूप अपना जीवन जीना सीखना ही होगा । पाश्चात्य सभ्यता का खोखलापन अब जग जाहिर होता जा रहा है । संस्कृति का इसने जमकर विनाश किया है । विज्ञान के नवीनतम आविष्कारो से लाभ तो कम उठाये गये, हानि अधिक दिखाई दे रही है । परमाणु बमों की विभीषिका, जर्मवार रासायनिक युद्ध न केवल मानव मात्र के लिए, अपितु समूचे पर्यावरण के लिये एक खतरा बने हुए हैं ।
आधुनिकता की आग ने भारी नुकसान पहुँचाया है। दोहन और शोषण , वैभव एवं विलास की रीति नीति से पर्यावरण को संकट में डाल दिया है, फलतः जीवन भी संकटग्रस्त है, सब ओर विपन्नता है, प्राकृतिक आपदाओं का क्रूर ताँडव है। वैज्ञानिक हो या राजनेता ,सभी प्रकृति के क्रोधावेश से डरे-सहमे हैं। समाधान की खोज के इन पलों में सार्थक निदान के लिए जरूरी है कि हम अपनी विरासत को सँभाले। पर्यावरण संरक्षण की टूट-बिखर रही कड़ियों को पुनः जोड़े। हममें से प्रत्येक मन-वाणी-कर्म से इस सत्य का वेदकालीन महर्षियों के स्वर-में-स्वर मिलाकर सस्वर उद्घोष करें-ॐ द्यौ शाँतिः अंतरिक्ष शाँति पृथ्वी शाँतिः आपः शाँतिः।समष्टिगत स्तर पर आंदोलन जन्में एवं जनचेतना जागे, ताकि महाविनाश से पूर्व हम सँभल जाएँ । यह मानकर चलें कि स्कूल व सूक्ष्म पर्यावरण दौनों का ही प्रदूषण मानवी चिंतन को भी गडबडाता है समाज मे हिंसा के पारस्परिक अतर्विरोधों को बढ़ाता है । यह सद्भाव तभी उत्पन्न हो पायेगा, जब हम स्थूल के साथ-साथ सूक्ष्म प्रदूषण, सांस्कृतिक प्रदूषण पर भी रोकथाम लगा पायेगे । क्योंकि प्रदूषण इसी से जन्मा है । आध्यात्मिक चिंतन ही, वैचारिक क्रांति ही इन समस्याओ का समाधान दे सकती है। आज विकास पतन पराभव और विनाश विग्रह की दिशा में हैं। हम पेड़ काट कर कई मंजिल ऊँची बिल्डिंगों के निर्माण को विकास समझ रहें हैं चौड़ी सड़कों के नीचे सूखती नदियों की चीखों को सुनो ,मरते वनों की कराहों को सुनो।
- सुशील शर्मा
COMMENTS