वनों की उपयोगिता पर निबंध वन संरक्षण की आवश्यकता वन के लाभ वन संरक्षण वन संरक्षण के लाभ पेड़ों की उपयोगिता वृक्षों की उपयोगिता पर निबंध वन संरक्षण का अर्थ वन की उपयोगिता पर निबंध वनों की उपयोगिता पर निबंध Essay on Importance of Forests in Hindi वन संरक्षण की आवश्यकता वन के लाभ वन संरक्षण के लाभ पेड़ों की उपयोगिता वृक्षों की उपयोगिता
वन की उपयोगिता
Essay on Importance of Forests in Hindi
वन की उपयोगिता पर निबंध वनों की उपयोगिता पर निबंध Essay on Importance of Forests in Hindi वन संरक्षण की आवश्यकता वन के लाभ वन संरक्षण के लाभ पेड़ों की उपयोगिता वृक्षों की उपयोगिता - वन भूमि के वस्त्र एवं आभूषण समान होते हैं .भूमि की सुन्दरता उसके वनों के जरिये प्रदर्शित होती है .ए वन हमारे राष्ट्र की संपत्ति हैं .बंजर भूमि सूखी और बदसूरत दिखाई देती हैं .हरे - भरे हरित वन ताज़ी और ठंडी हवा के झोंके लाते हैं जिसमें स्वास्थकर वातावरण का निर्माण होता है .जहाँ कहीं भी वन होते हैं वहाँ की हवा शुद्ध होती हैं क्योंकि पेड़ों की पत्तियाँ ओक्सीजन का उत्सर्जन करती हैं जो की प्राणवायु है और मनुष्य उसके बिना नहीं जी सकता है .वास्तव में वन मनुष्य के आस्तित्व के लिए अत्यंत आवश्यक है .वनों से मानव को लाभ -
विश्व के कई भागों में अच्छे वन विकसित हुए हैं .वनों से मानव को बहुमूल्य लकड़ियाँ मिलती हैं जो मकान ,पुल
![]() |
वन |
वन जंगली प्राणियों के निवास स्थान भी हैं .वे उनके लिए प्राकृतिक आवास उपलब्ध कराते हैं जो आधुनिक चिड़ियाघरों और उद्यानों में संभव नहीं हैं .यदि हम अपने जानवरों से प्रेम करते हैं तो हमें अपने वनों को अवश्य संरक्षित रखना चाहिए .
वन संरक्षण -
भूमि के प्रकार और जलवायु के आधार पर विश्व के अलग - अलग भागों में विभिन्न प्रकार के वन पाए जाते हैं .भारत में सबसे अच्छे वन विद्यालय की तलहटी में और पचामि घाटों में पाए जाते हैं .वहाँ चीड़,देवदार और स्प्रूस जैसे मूल्यवान वृक्ष पाए जाते हैं .ये वृक्ष भूमि के क्षरण को रोकते हैं और भूस्खलन नहीं आते देते हैं .जहाँ भी वन मौजूद हैं वहाँ की जलवायु उपयुक्त होती हैं क्योंकि वृक्ष हवा को शुद्ध करते हैं और वर्षा वाले बादलों को आकर्षित करते हैं .
वनों की उपयोगिता -
पहले मानव अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए वृक्षों की निर्दयतापूर्वक कटाई करता था .किन्तु आज भारत के गावों में रहने वाले लोगों ने भी वृक्षों के मूल्य और महत्व को जान लिया है .उत्तराखंड के चिपकों आन्दोलन तथा वन महोत्सव जैसे अभियानों ने हमारे लोगों को वनों से प्रेम करना और उन्हें संरक्षित रखना सिखा दिया है .
Keywords -
वनों की उपयोगिता पर निबंध
वन संरक्षण की आवश्यकता
वन के लाभ
वन संरक्षण
वन संरक्षण के लाभ
पेड़ों की उपयोगिता
वृक्षों की उपयोगिता पर निबंध
वन संरक्षण का अर्थ
वन की उपयोगिता पर निबंध वनों की उपयोगिता पर निबंध Essay on Importance of Forests in Hindi वन संरक्षण की आवश्यकता वन के लाभ वन संरक्षण के लाभ पेड़ों की उपयोगिता वृक्षों की उपयोगिता
Jungle vane esa or name batao please
जवाब देंहटाएं