दुर्घटनाग्रस्त होने पर मित्र को संवेदना पत्र
Letter Of Sympathy for Accident in Hindi
१२५, विकासनगर
नयी दिल्ली - ७५
दिनांकः ११/०४/२०१८
प्रिय रविश कुमार ,
कैसे हो ? मुझे कल ही प्राप्त तुम्हारे पत्र से ज्ञात हुआ कि तुम्हारा स्कूटर दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण तुम बुरी तरह घायल हो गए थे .पत्र पढ़ कर मन को बहुत दुःख हुआ .आजकल मेरी परीक्षाएं चल रही हैं .अतः अभी मैं तुम्हारी कुशलक्षेम जानने के लिए तुम्हारे पास नहीं आ सकता हूँ .जैसे ही मेरी परिक्षाएं समाप्त हो जायेंगी ,वैसे ही तुमसे मिलने चला आऊँगा .तुम अतिशीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करके अस्पताल से घर आ जाओ , ईश्वर से मेरी यही प्रार्थना है .
दवाइयाँ समय से लेते रहना तथा चलने - फिरने में सावधानी बरतना .छोटी बहन से कहकर अपनी स्वास्थ्य विषय सूचना पत्र द्वारा अवश्य समय - समय पर भिजवाते रहना .
चाचा और चाची जी को मेरा प्रणाम कहना व छोटी बहन रूचि को मेरा प्यार .
तुम्हारा मित्र
रजनीश सिंह
एक टिप्पणी भेजें
आपकी मूल्यवान टिप्पणियाँ हमें उत्साह और सबल प्रदान करती हैं, आपके विचारों और मार्गदर्शन का सदैव स्वागत है !
टिप्पणी के सामान्य नियम -
१. अपनी टिप्पणी में सभ्य भाषा का प्रयोग करें .
२. किसी की भावनाओं को आहत करने वाली टिप्पणी न करें .
३. अपनी वास्तविक राय प्रकट करें .