स्वावलंबन पर निबंध
Essay on Self Reliance in Hindi
एक कहावत है " ईश्वर भी उनकी सहायता करता है जो अपनी सहायता स्वयं करते हैं .यह कहावत वास्तव में सत्य है .जिन लोगों में स्वावलंबन अथवा आत्म निर्भरता का गुण होता है वे कभी असफल नहीं होते .ऐसे लोग
![]() |
आत्मनिर्भरता |
स्वावलंबन का अर्थ है अपने काम स्वयं करना .यह मूल रुप से जहाँ तक संभव हो अपने आप पर ही निर्भर रहने और हर प्रकार की अनावश्यक निर्भरता से बचे रहने की प्रवृत्ति है .
दूसरों पर निर्भर न रहना -
इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह किसी भी व्यक्ति के लिए संभव नहीं है कि वह अपने सभी काम स्वयं ही कर ले .इसीलिए प्रत्येक व्यक्ति को कुछ हद तक दूसरों पर निर्भर रहना ही पड़ता है .इसके बावजूद सबसे सफल व्यक्ति वे होते हैं जो दूसरों पर कम से कम निर्भर रहते हैं .हमारे जीवन में सैकड़ों ऐसे चीज़ें हैं जिन्हें हम स्वयं ही आसानी से कर सकते हैं .
अपनी क्षमताओं का विकास -
अपना पसीना बहाकर परिश्रम से अर्जित धन के सहारे जीने के सुख से बढ़कर और कोई बड़ा आंनद नहीं होता .कहावत है कि कमाई गयी रोटी दान में या उपहार में मिली रोटी से लाख गुना अच्छी होती हैं . जब हम कोई काम स्वयं करते हैं तो वह परिपूर्ण होता है और हमें अत्यंत संतोष की अनुभूति होती है . स्वावलंबन हमारे दिमाग और शरीर की जन्मजात क्षमताओं का विकास करता है .यह हमें सहनशील ,समझदार और सामाजिक बनाता है .यह हमें आनंद ,आत्म - विश्वास देता है और मस्तिस्क और चरित्र को मज़बूत करता है .
स्वावलंबन की आदत -
अन्य अच्छी आदतों की तरह स्वावलंबन की आदत भी कम उम्र में ही अर्जित कर लेना चाहिए .बच्चे जब छोटे होते हैं तो उन्हें अपने छोटे - मोटे काम जैसे अपने कपड़ों ,निजी वातुवों ,स्कूल होमवर्क आदि की व्यवस्था स्वयं करके के लिए सिखाया जाना चाहिए .बहुत अधिक सहायता करने से और सदैव उनकी मदद के लिए तैयार खड़े रहने से वे बिगड़ जाते हैं .सबसे अच्छा यही कि उन्हें स्वावलंबी बनाया जाय जो न तो अपने लिए सोचते हैं और न ही अपने लिए काम करते हैं . अतः स्वावलंबन की आदत के बीज कम उम्र में ही बो देने चाहिए .
स्वावलंबन का महत्व -
स्वावलंबन की आदत हमारे दिमाग में स्वतंत्र चिंतन ,शीघ्र निर्णय की शक्ति भर देती है और हमें जिम्मेदार नागरिक बनाती है .इसीलिए स्वामी विवेकानंद जी ने कहा था "मुझे दस ऐसे व्यक्ति दीजिये जिन्हें अपने आपमें विश्वास हो और मैं समूचे विश्व का कायापलट कर दूँगा."
Nice article
उत्तर देंहटाएं