हिंदी शिक्षक उपलब्ध करवाने के लिए प्रधानाचार्य को पत्र
Letter to the Principal for providing Hindi teacher
सेवा में ,
प्रधानाचार्य महोदय ,
महात्मा गाँधी स्मारक महाविद्यालय ,
विकासनगर , लखनऊ
विषय - हिंदी शिक्षक उपलब्ध करवाने के लिए पत्र
महोदय ,
सविनय निवेदन है कि गत अप्रैल मास से ,जब से नया शैक्षिक सत्र आरम्भ हुआ है ,हमारी कक्षा में हिंदी अध्यापक नहीं है।इससे हमें बहुत हानि हो रही है। आगामी मास में हमारी पहली सावधिक परीक्षा होगी। पढ़ाई न होने पाने के कारण हम लोग परीक्षा में पूछे गए प्रश्न पत्र को हल करने में असमर्थ होंगे ।अतः आप से निवेदन है कि आप शीघ्र हमारे लिए किसी योग्य हिंदी अध्यापक की व्यवस्था करने के कृपा करे. आशा है कि आप हमारी इस प्रार्थना पर विशेष ध्यान देकर उसे पूरी करने के कृपा करेंगे।
आपका आज्ञाकारी छात्र
रजनीश सिंह
कक्षा - ९ -बी
दिनाँक - १२/०१/२०१८
एक टिप्पणी भेजें
आपकी मूल्यवान टिप्पणियाँ हमें उत्साह और सबल प्रदान करती हैं, आपके विचारों और मार्गदर्शन का सदैव स्वागत है !
टिप्पणी के सामान्य नियम -
१. अपनी टिप्पणी में सभ्य भाषा का प्रयोग करें .
२. किसी की भावनाओं को आहत करने वाली टिप्पणी न करें .
३. अपनी वास्तविक राय प्रकट करें .